दुर्ग

बच्चों ने सीखा सामाजिक गतिविधियां व मेडिटेशन राजयोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 30 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुम्हारी में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन संस्था की संचालिका ब्रम्हकुमारी ईशा दीदी ने उपस्थित लोगों को ध्यान करना सिखाया जीवन मूल्यों के लिए प्रेरणा दायक मार्ग बताया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।
संस्था द्वारा नई नई गतिविधियां और खेल प्रतियोगिता भी कराया गया इसमें अलग-अलग विधाओं के एक्सपर्ट ने बच्चों को जानकारी दी । पहले दिन मंदाकिनी सोलंकी द्वारा वेद मन्त्रों का उच्चारण करना सिखाया, दूसरे दिन रीता पाण्डेय ने सिखाया की आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता को कैसे आगे बढ़ायें, तीसरे दिन चंदन बंछोर ने वर्ल्ड वार से कैसे बचे, चौथे दिन दंत चिकित्सक डॉक्टर मेघा जैन द्वारा दांतों की सुरक्षा की जानकारी दी गई। पांचवें दिन पत्रकार रविंद्र कुमार थापा ने मीडिया क्यों जरूरी है, मीडिया का महत्व विषय पर बच्चों को बताया किस आगे बढऩे, प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने, समसामयिक घटनाओं, राजनैतिक, सांस्कृतिक, विज्ञान, खेलकूद, मनोरंजन की तत्काल जानकारियों से आप अपने लक्ष्य को सरलता पूर्वक कैसे प्राप्त कर सकते हैं। श्याम कुमार सिंह ने माइंड गेम खेलना सिखाया समापन के दिन कुम्हारी के थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने सभी बच्चों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
ब्रम्हकुमारी ईशा दीदी ने मेडिटेशन राजयोग के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में तनाव और दबाव भरा जीवन हमें कहीं न कहीं असहज कर देता है इन कठिन परिस्थितियों से सहजता पूर्वक सामना करने, सुसंयत रहने के गुण का ज्ञान या मैडिटेशन राजयोग प्रदान करता है । सभी अतिथियों, बच्चों के पालकों, अभिभावकों जो स्वयं कुम्हारी से दूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हुए संस्था से जुड़े हुए हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं, अपने बच्चों को बाल्यकाल से ही संस्कार प्रदान कर समाज और राष्ट्र सेवा की सिख दे रहे हैं उन सभी का ब्रम्हकुमारी ईशा दीदी ने आभार प्रकट करते हुए समर कैंप को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया ।