दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 मई। श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप पवानी (मुखी) चुनाव में भारी वोटो से जीते हैं। सभी वरिष्ठजन एवं चुनाव अधिकारियों के नेतृत्व में इस चुनाव में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने एवं सफल बनाने के लिए सिंधी समाज वैशाली नगर के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि हमारे श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के इस चुनाव में 100 फीसदी वोटिंग होने पर भी सभी भाईयों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि समाज के हित में जो भी कार्य होंगे वह ईमानदारी से पूरा करेंगे। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के सभी पार्षदों एवं सभी समितियों का भी आभार व्यक्त करता हूं। सिंधी समाज के भीमसेन सेजपाल, शंकर सचदेव, गोपी, मनोज मखीजा, महेश आहूजा, चंदू आहूजा, किशोर सचदेव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप पवानी को शुभकामनाएं दी।