दुर्ग

शानदार प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम किया रोशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग के बारहवीं बोर्ड का परीक्षा फल शानदार रहा। छात्रों ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया है। विद्यालय में 23 छात्रों ने 90 प्रतिशत तथा 65 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक प्राप्त किया। इसमें विज्ञान संकाय में 114 विद्यार्थी, वाणिज्य संकाय में 92 तथा कला संकाय में 31 के विद्यार्थी शामिल थे।
विद्यालय में कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय से आरोही शुक्ला ने 96.2 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर कला संकाय से एम टी मुरनमयी ने 95.4 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय से सूजनी रक्षित ने 95 प्रतिशत तथा प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया ।
वाणिज्य संकय प्रथम आरोही शुक्ला 96.2 प्रतिशत, द्वितीय आर्यव्रत शर्मा 93.2 प्रतिशत, तृतीय विनु जैन 92.8 प्रतिशत, विज्ञान संकाय प्रथम सृजनी रक्षित 95 प्रतिशत, द्वितीय दक्ष पारख 94.6 प्रतिशत, तृतीय वृष्टि दानी 91 प्रतिशत कला संकाय प्रथम एमटी मुरनमयी 95.4, द्वितीय रजनी सेन 94.6 प्रतिशत, तृतीय अनन्या तिवारी 94 प्रतिशत शामिल है।