दुर्ग

बीच-बचाव करने पहुंचा युवक भी बना आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 मई। दुर्ग जिले के जामुल थानांतर्गत कैलाश नगर में परशुराम मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड में कचरा फेंकने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है। दो पड़ोसियों को झगड़ता देख जब एक युवक बचाने दौड़ा तो उसका भी नाम मारपीट के आरोप में दर्ज हो गया है। वायरल वीडियो में महिला लकड़ी काटने की आरी से वार करती दिखाई दे रही है।
घटना आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे की है, जब सिंह और शर्मा परिवार के बीच कचरा फेंकने को लेकर हुई बातचीत अचानक झूमा झटकी और मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ही परिवार को बुरी तरह एक दूसरे पर झपटता देख पड़ोसी युवक बीच-बचाव करने लगा, लेकिन विवाद थमने पर थाना पहुंचे दोनों पक्ष में से एक ने उसके खिलाफ भी मारपीट की रपट दर्ज करवा दी है। फिलहाल जामुल पुलिस ने कुल 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
इस घटना में मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मामूली विवाद कितना घातक रूप ले सकता है, इसकी एक बानगी भी देखने को मिलती है।
जामुल पुलिस ने बताया कि ईडब्ल्यूएस 200, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि पड़ोसन आरती शर्मा ने सुबह 7 बजे हमारे घर के सामने कचरा फेंक दिया। ऐसा करने से मना करने पर उनके पति सौरभ शर्मा आए और बोले हम अपने घर के सामने कचरा फेंक रहे हैं, तुम कौन होते हो हमें बताने वाले। उन्होंने गालियां और जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। आरती ने लकड़ी काटने वाले आरी से नरेंद्र पर हमला बोल दिया। तभी नरेन्द्र की पत्नी रेणु जब बीच-बचाव करने आई तो उससे भी मारपीट की गई। नरेंद्र के बायें हाथ की कलाई, कंधा, सिर, पेट में बाये तरफ चोट आई है जबकि बीच-बचाव करने पहुंची रेणु सिंह की कलाई एवं वेकटेंश शर्मा के पीठ और छाती में चोटे आई हैं।
वहीं आरती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कचरा फेंकने गई थी, तभी नरेन्द्र प्रताप सिंह और उसकी पत्नी रेणु सिंह घर के सामने कचरा फेंकने से मना किए और नरेन्द्र एवं उसकी पत्नी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि बीच बचाव करने आए पड़ोसी वेंकटेश शर्मा द्वारा भी हाथापाई की गई। बीच-बचाव करने आए उसके पति सौरभ शर्मा के मुंह में चोट आई है जबकि आरती के हाथ एवं पेट में चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।