दुर्ग

तालाब किनारे ऑनलाईन दांव लगवा रहा था युवक, गिरफ्तार मोबाईल और नगदी जब्त
16-May-2025 6:25 PM
तालाब किनारे ऑनलाईन दांव लगवा रहा था युवक, गिरफ्तार मोबाईल और  नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 16 मई। जुनवानी स्थित खम्हरिया तालाब के पास मोबाइल से सट्टा लगवा रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। युवक से सट्टा अंक लिखा स्क्रीन शाट और लगभग ढाई हजार रूपये कैश जब्त किया गया है।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि ग्राम खम्हरिया तालाब के पास एक युवक के आम जगह पर अवैध धन अर्जित करते हुए अंकों के सामने रूपये-पैसे का दाव लगवा मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा-पट्टी लेने की सूचना पर तत्काल मौके पर दबिश दी गई। मौके पर देवानंद साहू निवासी निलेश किराना स्टोर्स के पास खम्हरिया की तलाशी लेने पर उसके मोबाईल में वाट्सअप के माध्यम से अंकों के सामने रूपये-पैसे का दांव लगा हुआ सट्टा-पट्टी मिली। वाट्सअप का स्क्रीन शॉर्ट प्राप्त कर आरोपी की जेब से नगदी रकम 2 हजार 650 रूपये व मोबाइल जब्त किया गया। उसके खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट