दुर्ग

दो परिवारों के बीच मारपीट, काउंटर एफआईआर दर्ज
16-May-2025 6:22 PM
दो परिवारों के बीच मारपीट,  काउंटर एफआईआर दर्ज

 युवती के बातचीत बंद करने से उपजा विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 16 मई। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात एक युवक ने युवती के परिजनों से मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने लडक़े से बात करने से मना कर दिया था, जिससे नाराज़ हो वह दोस्तों को लेकर गुस्से में युवती के घर के पास पहुंचा और उसके परिवार से विवाद करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

 हमले से युवती के परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं, जबकि मारपीट से आरोपी को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची सुपेला पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर आरोपी ने सार्वजनिक कर दिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा में तब्दील हो गया।

बीती रात हुई घटना के दौरान युवक ने युवती के परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की। इस पूरे हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक का उग्र व्यवहार साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पहले से परिचय था और आना-जाना भी लगा रहता था। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे परिवार की लडक़ी से बातचीत शुरू कर दी। जब यह नजदीकी परिजनों को पता चली, तो लडक़ी को समझाया गया और उसने बातचीत बंद कर दी।

 युवक को यह नागवार गुजऱा। उसने गुस्से में आकर लडक़ी और उसकी मां का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वह कुछ साथियों को लेकर लडक़ी के घर जा धमका। घर के पास गली में ही गाली-गलौज शुरू हो गई। युवक ने लडक़ी से बात करने का दबाव बनाया। जब परिवार ने विरोध किया, तो युवक और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला और फिर जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपने साथियों संग लडक़ी के घर आता है, गाली-गलौज करता है और फिर चाकू लेकर हमला कर देता है।पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट