दुर्ग

उल्लास के साथ मना नर्स दिवस
13-May-2025 9:33 PM
उल्लास के साथ मना नर्स दिवस

दुर्ग, 13 मई। जिला चिकित्सालय दुर्ग में बड़े ही उल्लास के साथ सोमवार को नर्सेस डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज दानी थे। इस दौरान जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

अतिथियों द्वारा सीनियर सिस्टरों श्रीमती आशा भट्टर, नलिनी परगनिया एवं महेश्वरी साहू, एलएचवी सिस्टर का सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया। फ्लारेंस नाइटिंगेल के बताए हुए मार्ग में चलने का संदेश दिया गया। शायनी चेरियन एवं वदना कोसे ने फ्लोरेंस फ्लारेंस नाइटेंगल की जीवनी को रेखांकित करते हुए उनके बताए हुए मार्ग में चलने का संकल्प लिया। दरअसल 12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता हैं। इस कड़ी यह प्रोग्राम आयोजित किया गया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रमुख कुलदीप सिंह भाटिया, अनिल बल्लेवार, राज आड़तिया अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं चित्ररेखा वासनिक मेट्रन, मंजू राय, डी. शिवहरे, उषा गुप्ता, गिरिजा बारले  तरुणा रावत  रिंकी गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। मंच संचालन किरण वर्मा एवं परिणीता सारथी द्वारा किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरोज सिंह, वंदना कोसे, नेहा मार्टिन, पियुष नेताम, डी. शिवहरे इनिड स्मृति, मंजू राय, शुभम एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट