दुर्ग

समता उद्यान का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा पाथवे
13-May-2025 9:23 PM
समता उद्यान का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा पाथवे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भिलाई नगर, 13 मई।
भिलाई नेहरू नगर पश्चिम के  वार्ड क्रमांक 4 स्थित में स्थित समता उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्थानीय निवासी रामकुमार गुप्ता के साथ अन्य लोगों द्वारा पूर्व में निर्मित समता उद्यान का सौंदर्यीकरण, पाथवे का निर्माण, बच्चों को खेलने के लिए झूला, योग करने के लिए मंच, एक्सरसाइज करने के लिए जिम आदि का  मांग हेतु पत्र दिया गया था। उसी को देखने के लिए सोमवार को आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत उद्यान अधिकारी तुलेश्वर साहू को लेकर के समता उद्यान निरीक्षण करने पहुंचे।  
 

वहां के स्थानीय निवासियों के साथ समता उद्यान के चारों तरफ भ्रमण करते हुए सबके साथ मिलकर योजना बनाई गई। किस प्रकार से उद्यान को  और व्यवस्थित बना दिया जाए। जिससे लोगों के लिए  टहलने, बैठने,  घूमने  एवं अन्य सामाजिक गतिविधियां करने के लिए सुगम हो जाए। उसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए जोन आयुक्त को निर्देशित किये। उद्यान अधिकारी को तत्काल रूप से उद्यान की साफ सफाई एवं  जो  झूले या खेल के उपकरण लगे हैं उसे साफ सुथरा व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किये।  
स्थानीय निवासियों ने आयुक्त से वादा किया कि एक बार नगर निगम भिलाई द्वारा बना करके दे दिया जाएगा तो हम लोग इसके रखरखाव देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं करेंगे। शासन का पब्लिक भागीदारी से उद्यानों का रखरखाव  एवं देख-देख करने की योजना चल रही है।


अन्य पोस्ट