दुर्ग

महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
13-May-2025 9:19 PM
महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 मई।
राजपूत क्षत्रिय चेतना विकास संघ द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की शौर्यगाथा का स्मरण किया। महाराणा प्रताप का त्याग, पराक्रम और मातृभूमि के प्रति उनका अपार समर्पण आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। ऐसे महापुरुषों की जयंती मनाना हमें अपने कर्तव्यों और मूल्यों की पुन: याद दिलाता है।
 

इस अवसर पर दुर्ग महापौर अल्का बाघमार, राजपूत समाज अध्यक्ष जगरूप सिंह, अजीत सिंह  शिवेन्द्र सिंह, ममता सोनी, नीलम सिंह,  अरुण सिंह, अजय सिंह,  कमलेश सिंह,  कृष्णा सिंह, पार्षद  नीलेश अग्रवाल,  चन्द्रशेखर चंद्राकर, राजकुमार नारायणी  सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट