दुर्ग

नए न्यायाधीश से अधिवक्ता संघ ने की मुलाकात
10-May-2025 5:16 PM
नए न्यायाधीश से अधिवक्ता संघ ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मई।
जिला न्यायालय के नए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विनोद कुजूर ने बुधवार 9 मई को जिला न्यायालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिए हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल उनसे सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा समस्याओं से अवगत कराया गया।

 

इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष नीता जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार जोशी, महिला उपाध्यक्ष उमा भारती साहू, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश कुमार साहू, पंडित अजय मिश्रा, अजय शर्मा, विक्रम पारख, रविश राजपूत, दमयंती चंद्राकर, विनोद देवांगन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज ने दी है। शुक्रवार को नवपदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के. विनोद कुमार कुजूर से लोक अभियोजकों ने भी मुलाकात की। इसमें लोक अभियोजक एम.के. दिल्लीवार, प्रकाश शर्मा, सूरज शर्मा, राकेश यादव, द्रोण कुमार ताम्रकार, रूपवर्षा दिल्लीवार, भावेश कटारे, संजय सिंह, राकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट