दुर्ग

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
09-May-2025 5:02 PM
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

दुर्ग, 9 मई। पुरानी बात को लेकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोट आई। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ग्राम भटगांव निवासी प्रदीप पटेल मजदूरी का काम करता है। 5 मई की रात को 10.30 बजे वह और उसका भाई चंदन पटेल ग्राम सिरसा के योगेश यादव के घर पर टेंट लगाकर अपने घर ग्राम भटगांव के लिए वापस लौट रहे थे। तभी योगेश यादव के घर के सामने गली में सूरज, मोंटू और उसके साथी वहां पहुंचे और पुरानी बात को लेकर विवाद करते हुए गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ मुक्के एवं हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किए, जिससे प्रार्थी के सिर, पैर में चोट आई।


अन्य पोस्ट