दुर्ग

फैक्ट्री में आग, करोड़ों का कच्चा माल जलकर राख
29-Apr-2025 3:36 PM
फैक्ट्री में आग, करोड़ों का कच्चा माल जलकर राख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल।
सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  रसमड़ा जोरा तराई में 27 अप्रैल शाम लगभग 5 बजे के आसपास मारुति नान ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण फैक्ट्री जलकर राख हो गई और फैक्ट्री में रखें करोड़ों का कच्चा माल फैब्रिक रोल एवं तैयार किए गए प्रोडक्ट जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगे सोलर पैनल भी इसकी चपेट में आने के कारण सोलर पैनल भी जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की तीन-चार गाड़ी को समय पश्चात पहुंची और भारी मशक्कत के पश्चात दो-तीन घंटे के लगातार प्रयास के पश्चात आज में काबू पाया गया।

ग्राम रसमड़ा स्थित दमकल की गाड़ी तीन बार रिफिलिंग के लिए वहीं पास स्थित ग्राम रसमलाई से भरकर आई तब कहीं जाकर आग बुझी लेकिन फैक्ट्री बुरी तरह जल कर तहस-नहस हो चुकी थी, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मारुति नॉन ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्ग निवासी प्रतीक जैन है। जोरातराई स्थित इस फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगे सोमानी थाना दुर्ग में फिर दर्ज की गई है। फैक्ट्री के आसपास अन्य फैक्ट्री में किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई। शहर में इन दिनों बढ़ती भीषण गर्मी के कारण ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। फैक्ट्री के संचालक प्रतीक जैन ने बताया कि  फैक्ट्री में आग लगने के कारण करोड़ का नुकसान हो गया।


अन्य पोस्ट