दुर्ग

नौजवान सभा का सम्मेलन
29-Apr-2025 3:31 PM
नौजवान सभा का सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 अप्रैल। 27 अप्रैल को संध्या 7 बजे राजेन्द्र पार्क में अखिल भारतीय नौजवान सभा (एआईवायएफ), दुर्ग ब्रांच जिला दुर्ग का त्रिवार्षिक सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक) के महासचिव विनोद कुमार सोनी की अध्यक्षता किया गया।

 

उन्होंने बताया कि एआईवायएफ का राज्य सम्मेलन नारायणपुर में 1 व 2 मई को संपन्न होने जा रहा है। दुर्ग जिला से कम से कम दो प्रतिनिधि राज्य सम्मेलन में भाग लेना तय हुआ है। शमीम कुरैशी पिछले तीन वर्षों में नौजवान सभा द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्टिंग की।

नये समिति का गठन सर्वसम्मति से तय किया गया। जिसमें शमीम कुरैशी को अध्यक्ष, प्यारेलाल देवांगन को उपाध्यक्ष, मनोज गुप्ता को सचिव, सहसचिव आरीफ अली व कलीम कुरैशी को बनाया गया। रमेश दास ने आभार व्यक्त किया। पहलगांव में शहीद हुए तमाम लोगों को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।


अन्य पोस्ट