दुर्ग

दुर्ग, 28 अप्रैल। शिवनाथ नदी के पास विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से सामुदायिक भवन बन रहा है, जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने दुर्ग के अन्य सामुदायिक भवनों को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पडऩे पर लोग भवन का उपयोग कर सके।
विधायक गजेन्द्र यादव ने शिवनाथ नदी के पास बनने वाले भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए अपनी निधि राशि स्वीकृत कराये है। सामुदायिक भवन निर्माण का सभापति श्याम शर्मा एवं पार्षदो के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निर्माण संबंधी सभी पहलुओं की जानकारी लिया। मौके पर उपस्थित एजेंसी संचालक को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, शिव नायक, पार्षद कमल देवांगन, कांशीराम कोसरे सहित अन्य उपस्थित रहे।