दुर्ग

लीनेस क्लब ने मनाया पृथ्वी दिवस
28-Apr-2025 4:24 PM
लीनेस क्लब ने मनाया पृथ्वी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल।
लीनेस क्लब दुर्ग सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर शक्तिनगर शासकीय प्राथमिक शाला में वेस्ट मटेरियल से बनी हुई कलाकृतियों के संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लेकर सीनरी, पॉट व अन्य सुंदर कलाकृतियां बनाकर अपनी कला कौशल का परिचय दिया। 

कार्यक्रम में लीनेस क्लब की अनीता तिवारी द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण जरुरी क्यों है? इस संबंध में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी वंशिका, कृति, दिव्यांश, पुष्पेंद्र, मनोहर, गणेश कुमार को क्लब की सचिव आकांक्षा मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर लीनेस क्लब दुर्ग सिटी की रूपिंदर कौर, अनीता तिवारी, सिंधु चंदेल, प्रधानपाठक अवनीशचंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका सुनीता तिवारी, गिरजा साहू, अपर्णा कर्कसे के अलावा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट