दुर्ग

महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा
26-Apr-2025 4:08 PM
महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 अप्रैल। महापौर अलका बाघमार ने न्यू बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए लोगों से भी भेंट की तथा रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं पर उनसे चर्चा की। 

महापौर अलका बाघमार ने रैन बसेरा के भीतर जाकर सभी जगहों का निरीक्षण किया, मौके पर बाथरूप में सफाई व्यवस्था सही नही पाए जाने पर रैन बसेरा के संचालक पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर फटकार लगाई कहा सफाई व्यवस्था बेहतर बनाकर रखें। इस निरीक्षण के दौरान एनआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, पार्षद गोविंद्र देवांगन, लोकेश्वरी,सावित्री दमाहे के अलावा बाजार अधिकारी शुभम गोइर,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव स्थित अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट