दुर्ग

नगरपालिका सामान्य सभा की बैठक में पानी, बिजली और सफाई पर चर्चा, पक्ष-विपक्ष ने उठाए सवाल
26-Apr-2025 4:02 PM
नगरपालिका सामान्य सभा की बैठक में पानी, बिजली और सफाई पर चर्चा, पक्ष-विपक्ष ने उठाए सवाल

शीघ्र ही तमाम समस्याओं को लेकर युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा-मीना वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 अप्रैल। बुधवार सामान्य सभा की बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के लगभग सभी पार्षद उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य चर्चा का विषय जलापूर्ति, बिजली और सफाई की समस्या मुख्य रूप से रही जिस पर चर्चा के अंतर्गत दोनों ही पक्षों द्वारा इस समस्या के निवारण के लिए खुलकर चर्चा की गई। इस बीच जमकर आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी चला।

 महिला पार्षद रितिका यादव ने जलापूर्ति के लिए टैंकर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए समय पर आपूर्ति नहीं की जाने की शिकायत की। लेखराम साहू ने कहा कि  पानी की व्यवस्था पुरी तरह से बिगाड़ दिया गया है, पूर्व में घर घर नल से पानी सप्लाई होता था, साथ ही पात्रा तालाब, बड़े तरैया को पानी से भर कर जल स्तर बना रहता था, अब पानी  टैंकर से भी पूरा करने में सक्षम नहीं हैं उन्होंने कहा कि नगर में  टैंकर मुक्त पानी सप्लाई की व्यवस्था होनी चाहिए।

  इसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष जानकी ध्रुव ने भी अपने वार्ड की समस्याओं के साथ टैंकर व्यवस्था पर सवाल उठाए। पार्षद ओंकार प्रसाद मारकंडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहाँ लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी ओर स्वीमिंग पूल निर्माण किये जाने कि बातें हो रही हैं । नगर में स्वच्छता के विषय पर गंभीर चर्चा कि गई ताकि जनता को इस समस्या से मुक्ति मिल सके। पूर्व में जिस प्रकार की सफाई व्यवस्था थी उसी स्थिति को बहाल रखे जाने पर भी विचार रखा गया ।

वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद निर्मला कुर्रे ने पानी सहित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही उन्होंने कहा कि जगह जगह नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है।

 तमाम आरोपों पर जवाब देते हुए जल संसाधन प्रभारी अश्वनी देशलहरे ने कहा कि विगत दिनों अचानक बेमौसम आंधी और वर्षा की मार से नगर के अनेक स्थानों में वृक्ष क्षतिग्रस्त हुए जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने के कारण जलापूर्ति में बाधा आई वहीं भूमिगत जलस्तर भी कम होने से पानी की कमी हो रही है यह सर्वविदित है। हमारे द्वारा सभी को समान रूप से जल की सुविधा प्रदान किया जाने का प्रयास जारी है और हो भी रहा है धीरे-धीरे सब चीजें व्यवस्थित हो जाएंगी भरोसा रखिए , किन्तु जलापूर्ति हो ही नही पा रही है यह आरोप भी बिल्कुल गलत है अभी दो महीने हुए हैं इस जिम्मेदारी को लिए हुए सबकुछ तत्काल हो जाय यह सम्भव नही है। संसाधनों को ठीक किया जा रहा है जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा।

 

विषय की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्षा मीना वर्मा ने तत्काल उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया एवं सभी सदस्यों से अपील करते हुए समझाया कि सदन  की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे का सम्मान करें अपनी बातों को तथ्यपरक रखें । जनहित को सर्वोपरि मानकर दलगत भावना से ऊपर उठकर सेवा भाव से मिलजुलकर एक परिवार की तरह कार्य करें, नगर की समस्याओं का समाधान और विकास ही हमारा लक्ष्य है इसलिए आरोप प्रत्यारोप में अपनी ऊर्जा समाप्त न करें हम सबको मिलकर ही नगर की समस्याओं का समाधान करना है आप सभी का साथ आवश्यक है। वैसे जल संकट और सफाई की समस्या पर युद्धस्तर पर शीघ्र ही अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है ।

 बैठक में विगत दिनों हुए सब्जी मंडी वाहन स्टैंड नीलामी 2025-26 के उच्चतम बोली सत्तर लाख को बहुमत से पारित किया गया । 


अन्य पोस्ट