दुर्ग

हिंदू जागरण मंच ने आतंकियों का पुतला फूंका
26-Apr-2025 4:01 PM
हिंदू जागरण मंच ने आतंकियों का पुतला फूंका

 प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 अप्रैल। हिन्दू जागरण मंच कुम्हारी ने आतंकियों का पुतला फूंका। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित है। हिन्दू जागरण मंच ने आतंकियों का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दू पर अत्याचार बंद करो, हिंदुओं की हत्या बंद करो के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले हिंदुओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सरकार से गुजारिश की है कि इसके लिए दोषी  पाकिस्तान को सबक सिखाकर आतंकवाद को खत्म किया जाय।

 

 हिंदू जागरण मंच प्रांत संयोजक अवधेश दुबे ने कहा - इस्लामिक आतंकवाद को कुचलने के लिए हिंदू समाज को कमर कस कर सडक़ पर उतरना पड़ेगा, इसका अंतिम हल यही हैं युद्ध के बिना शांति की कल्पना करना बेमानी होगी ऐसे आतंकियों को अब रोकना नहीं सीधा ठोकना चाहिए। इसके अलावा हरिदास वैष्णव , विशाल ताम्रकार, रामबिहारी मिश्रा, लोकेश साहू, पालिका अध्यक्ष  मीना वर्मा , मिथिलेश यादव, सुनील चंद्राकर, राजू निषाद एवं बबला चंद्राकर ने भी अपना वक्तव्य रखा एवं सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की ।

अंत में उपस्थित सभी लोगों ने मृतात्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और तहसीलदार पवन ठाकुर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट