दुर्ग

जिलाधीश से मिले चेम्बर पदाधिकारी
26-Apr-2025 3:48 PM
जिलाधीश से मिले चेम्बर पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने  दुर्ग जिलाधीश अभिजीत सिंह से सौजन्य भेंट की।

अजय भसीन ने जिलाधीश से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया। दुर्ग जिले के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी व प्रदेश मंत्री दीपक चोपड़ा , भिलाई जिले के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी व्यापारियों की हर गतिविधि का नेतृत्व करेंगे।

जिलाधीश को चेम्बर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड काल में चेम्बर द्वारा मानव सेवा के कार्य किये गए। भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर शासन के कार्यों में अपनी सहभागिता प्रस्तुत करता रहता है। 2024 लोकसभा चुनाव में चेम्बर की सहभागिता से वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है।

 

पदाधिकारियों के कार्य की रूपरेखा देते हुए बताया कि चेम्बर जोन बनाकर व्यापारियों के हित की योजना में कार्य करता है।  जिलाधीश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के कार्यों  में चेम्बर की भूमिका हमेशा सहयोगी के रूप में रहेगी।

अभिनंदन टीम में अजय भसीन,अशोक राठी,दीपक चोपड़ा,अनिल अग्रवाल,मनोहर कृष्णानी,सुनील मिश्रा,कुलदीप सिंह, चिन्ना राव, विकास पांचाल, टोनी खंडेलवाल,सरमद  इमाम,सुभाष साहू,शिवराज शर्मा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


अन्य पोस्ट