दुर्ग

सतनाम भवन स्थापना दिवस समारोह
24-Apr-2025 4:32 PM
सतनाम भवन स्थापना दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 अप्रैल। गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई नगर, जिला-दुर्ग (छ.ग.) का सतनाम भवन स्थापना दिवस समारोह गत दिनों मनाया गया।

कार्यक्रम गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व सतनाम आरती के साथ की गयी। मुख्य अतिथि विजय बघेल (सांसद, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र) का पुष्प गुच्छ, फुल माला व शॉल से स्वागत किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि  देवेंद्र यादव (विधायक, भिलाई विधानसभा क्षेत्र) का पुष्प गुच्छ, फुल माला व शॉल से स्वागत किया गया। अध्यक्षता बी.एल. कुर्रे अध्यक्ष (गुरु घासीदास सेवा समिति), विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष उर्मिला भास्कर, आर.डी. देशलहरा पूर्व अध्यक्ष (गुरू घासीदास सेवा समिति), टी. आर. कोसरिया पूर्व अध्यक्ष (गुरु घासीदास सेवा समिति), गैंदलाल राय पूर्व अध्यक्ष (गुरु घासीदास सेवा समिति), रामजी गायकवाड़ पूर्व महासचिव (गुरु घासीदास सेवा समिति), नेतराम बारले (समाजसेवी),भागीरथी बघेल (समाजसेवी), जेवू राम कोसरे (समाजसेवी), मनीराम महिलांग (समाजसेवी) का भी फुल मालाओं से स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि विजय बघेल जी अपने उद्बोधन में जन प्रतिनिधियों व समाज के सदस्यों के आग्रह पर सतनाम भवन के निकट भव्य जैतखाम निमाण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, सर्व सुविधायुक्त चिकित्सालय के लिये ग्राम पंचायत उमरपोटी क्षेत्र में शासकीय भूमि को चिन्हांकित कर आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं विगत वर्ष में छ.ग. शासन के द्वारा सतनाम भवन के विभिन्न निर्माण व सौंदर्गीकरण के लिये राशि की घोषणा के लिए अपना भरपुर प्रयास करने की घोषणा की। समारोह में देवेंद्र यादव अपने उद्बोधन में सतनामी समाज को अपना परिवार कहते हुए अपने जीवन का एक हिस्सा बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये व सतनाम भवन के विकास के लिए अपना पुरा सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

 

समिति के महासचिव नेतराम गिलहरे, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र देशलहरा, सहसचिव दिवाकर गायकवाड, टेकराम बंजारे, राजेन्द्र महिलांग एवं कार्यकारिणी सुखरू राम नवरंगे, रूपेश बारले, त्रिलोचन डहरे, सम्भूलाल डहरिया, सतीश डहरे, किशोर कुमार भारद्वाज, सागर टंडन, मनबोधी कुर्रे, योगेश्वर, नोहर सिंह कुर्रे, कैलाश चतुर्वेदी, उषा देशलहरा, श्री बिसाहू राम बघेल एवंभामिनी बंजारे आप सभी ने अपना भरपुर सहयोग प्रदान किये। कार्यक्रम का सफल संचालन एन.आर. गिलहरे महासचिव (गुरू घासीदास सेवा समिति), एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा उपाध्यक्ष उर्मिला भास्कर जी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट