दुर्ग

बी.एम. कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप
24-Apr-2025 4:26 PM
बी.एम. कॉलेज में  प्लेसमेंट कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 अप्रैल। बी.एम. कॉलेज, कोलिहापुरी, पुलगांव में 22 अप्रैल को विद्यार्थियों के करियर और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय डायरेक्टर भानुमति साव, मुकुंद लाल साव, प्राचार्य एवं अथितियों द्वारा भारतीय संस्कृति कि परंपरा अनुसार मां सरस्वती के छबि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। ड्राइव में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं उनके शिक्षकगण सम्मिलित हुए। इसमें जिले के विभिन्न  कॉलेजों से आए बी.एड. एवं डी.एड.प्रशिक्षणार्थी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शाला प्रतिनिधियों ने छात्रों का व्यक्तिगत इंटरव्यू लेकर उनकी क्षमता, कौशल और अनुभव का मूल्यांकन किया।

 

इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य बी.एड एवं डी.एल.एड  डिग्री धारक प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार  प्रदान करना था। कॉलेज डायरेक्टर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव  छात्रों के  करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हम आगे भी ऐसा प्रयास करते रहेंगे ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अवसर प्रदान मिलता रहे। अंतिम में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं भविष्य में ऐसे ही प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों का सहयोग सहरानीय रहा।


अन्य पोस्ट