दुर्ग

ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल
23-Apr-2025 4:03 PM
ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 अप्रैल। रसमड़ा से अपने ई-रिक्शा में चना रखकर दुर्ग घर वापस आ रहे ई-रिक्शा को ट्रक चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा चालक को चोटे आई और उसे  अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। घायल के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अजय उभरानी सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी है और रोजी मजदूरी का काम करता है। उसका छोटा भाई संजय उभरानी है जो ई रिक्शा चलाने का काम करता है। 11 अप्रैल को उसका भाई संजय उभरानी रसमड़ा से अपने ई रिक्शा सीजी 07 सीई 7743 में चना रखकर दुर्ग घर आ रहा था। शिवनाथ नदी पुल के पास जब वह पहुंचा इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक एम एच 32 क्यू 3237 के चालक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी।

 इससे संजय को हाथ, पीठ, कमर पैर आदि में चोटे आई। उसे हाईवे एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती किया गया। वहां से उसे हायर ट्रीटमेंट के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले जाकर भर्ती किया गया है।


अन्य पोस्ट