दुर्ग

पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
22-Apr-2025 4:24 PM
पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

तीन दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं करने पर दी क्रमिक भूख हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 अप्रैल। अंजोरा ढाबा के ग्रामीण इन दिनों भीषण पेयजल जलसंकट से जूझ रहे है मामले  में सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा इसकी सुध नहीं लेने पर ग्रामीण भडक़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन दिनों के अंदर पेयजल की व्यवस्था नहीं करने पर क्रमिक भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामिणों ने बताया कि 2500 की आबादी वाले ग्राम अंजोरा ढाबा में पेयजल व्यवस्था के पर्याप्त संसाधन नहीं है, जिसकी सूचना महीना भर पहले जिला प्रशासन को दिया गया था परंतु जिला प्रशासन के लिए यह गांव का निजी मामला हो गया है। उनका कहना है कि इसकी जिम्मेदार अधकारी सुध नहीं ले रहे हैं या अनभिज्ञ बने हुए हैं। इस गांव में एक ही मोटर पंप है जिससे पूरा गांव पानी पी रहा है वह भी भगवान भरोसे चल रहा है।

 

पीएचई ने पानी टंकी  7 साल पहले बनाया है मगर इससे ग्रामीण 7 दिन भी पानी नहीं पिया है। जलसंकट से जन जीवन  बद से बदतर है। ऐसी स्थिति में सर्वप्रथम गांव में तत्काल 4-5 बोर खनन किया जाए। साथ ही टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था किया जाए। साथ ही सभी पुराने संसाधनों की मरम्मत कर तत्काल चालू करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सके। यदि 3 दिवस के भीतर कोई उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है, तब ग्रामवासी गांव की प्रवेश मोड़ पर स्थित शनि मन्दिर के पास क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मेश देशमुख, आशीष देशमुख, दीपक साधू ,अनिल देशमुरख, होरीलाल, राजा यादव, बेनुराम साहू,आनंद दाऊ, लाला राम भारती, खिलेश यादव, विनोद देशमुख, दीपक निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल है।


अन्य पोस्ट