दुर्ग

चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने ली शपथ
22-Apr-2025 3:27 PM
चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 अप्रैल। 
रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील कुमार सोनी, अध्यक्ष, राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण भूपेंद्र सवन्नी,नंदन जैन कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी महंत अम्मा मीरा देवी देवपुरी धाम, शदाणी दरबार से संत युधिष्ठिर लाल जी, केदार कश्यप उपस्थित थे। पदाधिकरियों को मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा शपथ दिलाई गई। 

भिलाई चेम्बर के लिए गौरव की बात रही लगातार दूसरी बार महामंत्री पद पर अजय भसीन निर्वाचित हुए। अजय भसीन ने शपथ के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में चेम्बर अहम भूमिका निभाएगा।

 

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को व्यापारी  तक पहुचाना चेम्बर का मुख्य कार्य होगा।राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी जब राज्य में नए उद्योग लगेंगे सरकार की उद्योग नीति को एक एक उद्योगपति तक चेम्बर पहुचायेगा।

भिलाई चेंबर के उपाध्यक्ष पद की शपथ अनिल अग्रवाल व मंत्री पद की शपथ मनोहर कृष्णानी ने ली।
चेंबर के इतिहास में पहली बार भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।भिलाई से 300 से अधिक सदस्य,महिला चेम्बर की टीम व पदाधिकारगण इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
मुख्य रूप से गारगी शंकर मिश्रा,शंकर सचदेव,सुनील मिश्रा,राजेश शर्मा,शिवराज शर्मा,विकास पांचाल,गीता वर्मा,सरोजनी पाणिग्रही,सविता शर्मा,चिन्ना राव व अनेक सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट