दुर्ग

भारती विवि में विश्व क्वांटम दिवस पर व्याख्यान
21-Apr-2025 3:58 PM
भारती विवि में विश्व क्वांटम दिवस पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अप्रैल। भारती विश्वविद्यालय द्वारा विश्व क्वांटम दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  विश्वविद्यालय के अकादमिक अध्यक्ष,  प्रो. (डॉ.) आलोक भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्वांटम सिद्धांत, जिसे क्वांटम यांत्रिकी भी कहा जाता है, आधुनिक भौतिकी का एक मूलभूत सिद्धांत है, जो पदार्थ और ऊर्जा के व्यवहार को परमाणु और उप-परमाणु स्तर पर समझाता है।

 

वक्ता ने भौतिकी की अत्याधुनिक शाखा क्वांटम भौतिकी की वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला कि कैसे यह हमारे दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है। अत: स्पष्ट है कि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार में भौतिकी की यह शाखा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। अंत में वक्ता ने विश्व क्वांटम दिवस के मनाए जाने का उद्देश्य: क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और लोगों की इस क्षेत्र के प्रति रुचि विकसित करना बताया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. भूमिका मिश्रा, रॉलिक बेंजामिन दास, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. मंजू साहू, हेमलता चंद्राकर एवं सीमा कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट