दुर्ग

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
21-Apr-2025 3:53 PM
भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 अप्रैल। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी  व रूआबांधा  में स्थानीय ग्रामीण साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए।

 

 इस अवसर पर  कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया।  छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं  और समाज के उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले  तथा नगर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

 विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि समानता करुणा, भक्ति की प्रतीक है मां कर्मा हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। जिस प्रकार त्याग को अपनाया, उसी प्रकार समाज के तत्वावधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाली प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढऩा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, अध्यक्ष साहू समाज संतोष साहू, उपाध्यक्ष कीर्तन साहू, भारती साहू, संतोषी साहू, डोमर साहू, केवल साहू, अनिल साहू, विनोद साहू, प्रताप साहू,चैता साहू, सहित साहू समाज के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट