दुर्ग

रकम वापस मांगना पड़ा भारी, धारदार वस्तु से वार
20-Apr-2025 2:00 PM
रकम वापस मांगना पड़ा भारी, धारदार वस्तु से वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अप्रैल।
उधार दी गई रकम वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार वस्तु से वार किया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिवम सिंह चंदेल शिव पारा वार्ड 33 का रहने वाला है। 15 अप्रैल की शाम को 4.30 बजे वह दादाबाड़ी गार्डन दीपक नगर दुर्ग के पास गार्डन में बैठा था। इसी दौरान उसका दोस्त हर्षित साहू निवासी पचरी पारा उसके पास आया। प्रार्थी ने अर्पित साहू को पूर्व में 2000 रुपए उधार  दिया था। उसे देखकर प्रार्थी ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार वस्तु से वार किया।

 


अन्य पोस्ट