दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अप्रैल। नेवई थाना अंतर्गत एक तरफा प्रेम करने आशिक ने युवती का पत्थर से सिर चुलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के प्रस्ताव को युवती ने ठुकराकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इससे गुस्साएं आरोपी ने बदला लेने के लिए उस पर हमला कर दिया। पीडि़ता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश निर्मलकर के खिलाफ धारा 109 के तहत अपराध दर्ज कर किया है।
मामले में ग्राम उमरपोटी निवासी सुभीया टंडन (50वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि बड़ी अन्नु गायकवाड विवाह होने के बाद नेवई भाठा में हुआ। पति से विवाद के बाद अपने बच्चों को साथ अलग रहने लगी। नेवई भाठा का ही रहने वाला ओमप्रकाश निर्मलकर उसकी लडक़ी से अपने प्रेम का इजहार करके हमेश तंग करता था। कई बार समझाइश दी। इसके बाद उसने अपने व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं किया। इस साल 5 जनवरी को बेटी को प्रपोज करके उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर बेटी अन्नु ने नेवई थाने में ओम प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
इसी बात को लेकर आरोपी ओमप्रकाश काफी गुस्से में रहने लगा। गुरुवार को उसके पहचान वाली महिला पायल यादव ने घर आकर बताया कि उसकी बेटी अन्नु सुबह करीब 6.30 बजे घर से काम पर जाने के लिए निकली।
उस दौरान ओमप्रकाश निर्मलकर ने खदान पारा नर्सरी के पास अन्नु को रोक लिया। पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा। इस बीच हत्या करने की नियत से कटर एवं पत्थर से मारकर सिर व चेहरा को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस पर उसने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।