दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अप्रैल। शहर में लगातार वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दो अलग-अलग जगह पर खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पद्मनाभपुर थाना में प्रार्थी सुरेंद्र कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। 16 अप्रैल की रात को वह अपने दोस्त मोहम्मद काशिफ के साथ मोटरसाइकिल पल्सर सीजी 11 बीएन 3750 से अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने सेलिब्रेशन पैलेस ग्राम धनोरा गया हुआ था। 8.30 बजे पहुंचने के बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल को सेलिब्रेशन पैलेस के पार्किंग में खड़ी कर दिया था। इसके बाद दोनों दोस्त हाल के अंदर चले गए थे।
रात को जब वह बाहर निकले तो देखे की मोटरसाइकिल गायब थी। इसी तरह प्रार्थी हेमराज जैन वार्ड नंबर 4 साईं कॉलोनी उतई निवासी है। 12 अप्रैल को उसके ड्राइवर ने उसकी मोटरसाइकिल एक्टिवा सीजी 07 बीके 3278 को अमित ट्रेडर्स किराना दुकान के पास खड़ी कर लॉक कर दिया था।
थोड़ी देर बाद जब प्रार्थी का ड्राइवर बाहर निकला तो देखा एक्टिवा दुकान के सामने नहीं खड़ी थी। आसपास पता करने पर जब वहां नहीं मिली। उस समय प्रार्थी राजस्थान से वापस दुर्ग आ रहा था। परिवार वालों ने इस चोरी की जानकारी मोबाइल पर उसे दी। लौटकर आने के बाद प्रार्थी ने उतई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।