दुर्ग

गर्मी की शुरुआत में ही पानी को लेकर मचने लगा हाहाकार
19-Apr-2025 3:22 PM
गर्मी की शुरुआत में ही पानी को लेकर मचने लगा हाहाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 अप्रैल। अप्रैल माह में अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है और शहर में पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है। समस्या मूलक वार्डों में तो लोग अभी से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और नगर निगम प्रशासन को बगैर पानी पीए कोस रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है।

बगैर किसी पूर्व सूचना के पेयजल आपूर्ति ठप कर दी जाती है। कभी शिवनाथ नदी के इंटकवेल में तो कभी फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आ जाती है। नतीजतन पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। कभी कहीं कोई बड़ी पाईप लाइन फूट जाती है और गैलनों पानी सडक़ में बह जाता है। बढ़ती गर्मी के साथ ही भूजल स्तर गिरता जा रहा है जिसकी वजह से बोरिंग दम तोड़ रहे हैं। आगे जमकर और गर्मी पड़ेगी तो पेयजल और निस्तार की समस्या किस कदर विकराल रुप धारण कर लेगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। नगर सरकार के निकम्मेपन का खामियाजा नगरवासी भुगत रहे हैं जिसने गर्मी के पहले ही कारगर कदम नहीं उठाए जबकि पूर्व में जब नगर निगम में कांग्रेस सत्तारूढ़ थी तब पहले से ही जल संकट से निपटने एहतियाती कदम उठा लिए जाते थे और सभी तरह की तकनीकी खराबी दूर कर संधारण कार्य समय रहते करा लिए जाते थे जिससे गर्मी के मौसम में भी पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होती थी लेकिन नगर निगम में भाजपा की सत्ता कायम होने के बाद महापौर की अदूरदर्शिता के कारण अभी से पेयजल संकट की स्थिति गंभीर हो गई है और महापौर परिषद प्यास लगने पर कुआं खोदने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।

 

इस बारे में निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पेयजल संकट के समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्रवाई नही करता है तो कांग्रेस पार्टी नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन पर बाध्य होगी। आंदोलन करने के लिए नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले उपनेता प्रतिपक्ष विजयंत पटेल, पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले, पायल पाटिल, मनीषा सोनी, नीरा खिचरिया, रेखा बंजारे, अश्वनी निषाद, मनीष बघेल, आदि पार्षदों ने आंदोलन करने चेतवानी दी है।


अन्य पोस्ट