दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अप्रैल। रानीतरई थाना अंतर्गत ग्राम बोरेंदा में महिला के लूट की घटना सामने आई है। महिला अपने घर से गोबर बीनने के लिए निकली थी। लौटते समय गांव के बाहर पता पूछने बहाने बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। इस बीच एक बदमाश उसे सडक़ से खींचकर किराने ले गया और दो ने हथियार के बाल पर धमकाकर उसके कान, नाक और गले के गहने लूट लिए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 304(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ग्राम बोरेंदा निवासी सोनकुंवर साहू ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह घरेलू कामकाजी महिला है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से गोबर बिनने के लिए निकली। गोबर बीनते-बीनते गांव के जरवाय रोड बांधिया तरफ गई थी। इसके बाद करीब 12 बजे वापस घर आ रही थी, तभी जरवाय रोड तरफ से बाइक सवार तीन युवक उसके पास आए और उससे पठान के घर के बारे में पूछने लगे। उसने बस्ती तरफ हैं। इसके बाद तीनों पठान का नाम पूछने लगे। इस पर उसने कहा कि वह नाम नहीं जानती। इसी तरह के तमाम सवाल-जवाब करके आरोपियों ने उसे बातों में उलझा लिया।
इस बीच एक बदमाश उसे खिचते हुए रोड किनारे पेड़ की आड में ले गया, जबकि उसके दोनों साथी उसके कान में पहने सोने के कुंडल, गले में पहना चांदी का सूता और नाक में पहनी सोने की फुल्ली को जबरदस्ती उतरवाकर लिए और उसके सोने-चांदी के अभूषणों को लूटकर जरवाय की तरफ भाग गए। इस पर उसने गांव पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दी। लेकिन तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे। इस पर परिजनों के साथ थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।