दुर्ग

दुर्ग, 19 अप्रैल। नेवई थाना अंतर्गत पाइप लाइन के बिजली करंट से मजदूर की मौत के शुक्रवार को पीडि़त परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने नेवई थाने का घेराव कर दिया। मृतक का शव को नेवई थाना परिसर में लाया। घंटेभर हंगामे के बाद आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन मरोदा रेलवेओवर ब्रिज में चक्काजाम कर दिया। पचास हजार की आर्थिक सहायता के बाद जाम समाप्त हुआ।
नेवई पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमाक 21 शंकर पारा निवासी मजदूर परशुराम सीखा (56 वर्ष) गुरुवार की शाम 5 बजे मजदूरी कर पैदल अपने घर वापस लौटते समय स्टेशन मरोदा ओवर ब्रिज के नीचे पाइप लाइन के खोदे गए गड्ढे के जमा पानी में परशुराम का पैर पड़ा और बिजली करंट में आने से मौत हो गई । गभीर रूप से घायल हो होने पर उसे तत्काल पुलिस व 112 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले गए,लेकिन उसने रास्ते में ही दम दिया। शुक्रवार की सुबह इस घटना की जानकारी होने पर पीडि़त परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने नेवई थाने का घेराव कर दिया। मृतक का शव को नेवई थाना परिसर में लाया गया। तत्काल ठेकेदार को बुलाने की मांग पर हंगामा होता रहा।