दुर्ग

2 लाख की मांग करने वाले ससुरालियों पर अपराध दर्ज
19-Apr-2025 2:53 PM
2 लाख की मांग करने वाले ससुरालियों पर अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 अप्रैल।  ससुराल में पीडि़ता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के बाद 2 लाख रुपए मायके से लाने के लिए दबाव डाला गया। पीडि़ता की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने पीडि़ता के पति एवं उसकी विधवा भाभी के खिलाफ धारा 34, 498 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक पीडि़ता लोमेश्वरी साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि 28 जनवरी 2024 को उसका विवाह ग्राम अंजोरा निवासी नितेश साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी नितेश साहू एवं उसकी विधवा भाभी चित्रलेखा उर्फ सुमन साहू दहेज की मांग करते हुए प्रार्थिया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करने लगे थे।

आरोपी गण पीडि़ता के पिता पर भी दबाव डालते थे कि वह 2 लाख रुपए लाकर दे तभी वह उनकी बेटी को अच्छे से रखेंगे। पूर्व में पीडि़ता ने रायपुर थाना में शिकायत की थी, जिसमें काउंिसलिंग भी हुई थी। काउंसिलिंग में उसका पति उसे रखने से इनकार कर दिया था। इसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट