दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 अप्रैल। दुर्ग जिले की अंजोरा चौकी के अंदर घुसकर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया है। सभी युवक नशे में थे और उन्होंने पुलिस चौकी के भीतर घुस आरक्षकों पर जमकर दबंगई दिखाई है। बदमाशों ने चौकी में तैनात दो आरक्षकों की पिटाई कर दी है।
घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है। जिसमें अंजोरा पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षकों के साथ पुलिस चौकी परिसर में ढाबा से खाना खाकर लौट रहे नशे में चूर पांच युवकों ने जमकर मारपीट कर दी।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को खबर लगते ही रात्रि में ही युवकों की तलाश प्रारंभ हुई और सुबह होते-होते सभी पांच युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे। घटना रात्रि लगभग सवा 10 बजे की बताई जाती है।
युवक शराब पीकर रॉन्ग साइड वाहन चला रहे थे। तभी अंजोरा पुलिस चौकी से निकल रहे आरक्षक प्रदीप ने नशे में इन युवकों को रोक कर समझाइश दी और यही आरक्षक को भारी पड़ गया। कार सवार नशे में धुत युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आरक्षक थाने परिसर की ओर भागा तो बदमाश युवक परिसर में भी घुस गए। उन्होंने सिपाही की पिटाई कर दी। बीच बचाव कर रहे एक अन्य आरक्षक हितेंद्र की भी उन लोगों ने मारा है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल टीम गठित की। अंजोरा चौकी के अंदर घुसकर सिपाहियों को पीटने वालों की तलाश पुलिस टीम ने रात में ही शुरू कर दी और कार सवार युवकों को आखिरकार पुलिस टीम ने रात में ही दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चौकी परिसर में पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी थी। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात सटोरिया सतनाम का बेटा भी शामिल बताया गया है। पांचों आरोपी शराब पीकर रॉन्ग साइड गाड़ी चला रहे थे जिस पर आरक्षक प्रदीप कुर्रे ने उन्हें रोक कर मना किया तो आरोपियों ने दबंगई शुरू कर दी और दौड़ाते हुए आरक्षक को चौकी के भीतर मारा।
विवाद बढऩे पर थाना परिसर में ही खूब हंगामा मचा। बीच बचाव करने आए आरक्षक के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। चौकी परिसर में घटना होने से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया और देर रात तक सभी पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में लिए गए।