दुर्ग

जेवरात चोरी, नाबालिग गिरफ्तार
17-Apr-2025 3:47 PM
जेवरात चोरी, नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 अप्रैल। घर से सोने के बिस्किट समेत जेवरात की चोरी करने वाले नाबालिग को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आलमारी से गहने पीडि़त महिला के देवर के बेटे ने ही निकाले थे। उसने अपने दोस्त को जेवर रखने के लिए दे दिए थे। वहीं दोस्त ने अपने पिता संतोष दुलानी को जेवर सौंप दिया था। इसके बदले में आरोपी संतोष दुलानी ने दोनों नाबालिग को रुपये दिए थे। दोनों नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड एवं आरोपी संतोष दुलानी को भिलाई 3 न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 740 ग्राम चांदी के जेवरात और लगभग 327 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं।

 

भिलाई तीन पुलिस के मुताबिक राधिका हरदेल पति विजय कुमार हरदेल निवासी नूतन चौक शिक्षक कॉलोनी भिलाई तीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मार्च की सुबह उनके घर में प्रवेश कर अज्ञात आरोपी ने आलमारी में रखे 7.5 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवरात और उसके बिल की चोरी कर लिया है। संदेह के आधार पर पुलिस ने प्रार्थिया के देवर के नाबालिग लडक़े से पूछताछ की। उसने अपना गुनाह कबूल किया। नाबालिग ने बताया कि आलमारी से जेवर चोरी करके उसने सडक़ 6 अग्रसेन आईटीआई के पीछे कोहका में रहने वाले अपने नाबालिग साथी को दे दिया था। उस नाबालिग ने अपने पिता संतोष दुलानी को गहने दे दिए थे। उसके पिता की सोने चांदी की दुकान थी। इस पर संतोष दुलानी ने 15 ग्राम सोने के बिस्कुट को 1.40 लाख रुपए में  गिरवी रख लिया था और रकम को अपने बेटे एवं उसके दोस्त को बराबर में बाट दी थी।


अन्य पोस्ट