दुर्ग

दुर्ग, 17 अप्रैल। रास्ते में तबीयत खराब होने पर नाला के किनारे एक्टिवा खड़ी कर आराम करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े एक्टिवा की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि इंदिरा चौक बंगाली कॉलोनी वार्ड 47 खुर्सीपार निवासी निजाम सिंह मांडवी वाणिज्य कर विभाग दुर्ग में चपरासी की नौकरी करता है। 13 अप्रैल को वह अपनी एक्टिवा सीजी 07 बीएच 3852 से ड्यूटी गया हुआ था। तबीयत खराब होने से वह अपने घर वापस आ रहा था। दोपहर लगभग 1 बजे तेलहा नाला के पास खुर्सीपार में उसे चक्कर आने लग गया था। इस पर प्रार्थी ने अपनी एक्टिवा को किनारे खड़ी कर दिया और आराम करने लगा। इसी दौरान उसे नींद लग गई।
थोड़ी देर बाद जब वह उठा तो देखा उसकी एक्टिवा गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 30000 रुपए आंकी की गई है।