दुर्ग

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए काम करें-भूपेश बघेल
17-Apr-2025 3:18 PM
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने  के लिए काम करें-भूपेश बघेल

कुम्हारी पालिका में उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 अप्रैल।
बुधवार को नगर पालिका परिषद कुम्हारी के उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर आशीर्वाद मांगा, इसके पश्चात  कार्यक्रम में पहुंचे नगर के प्रथम नागरिक एवं पालिकाध्यक्ष  श्रीमती मीना वर्मा से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। 

पदभार ग्रहण समारोह में नगर पालिका कुम्हारी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में कुम्हारी नगर में बहुत से विकास के कार्य हुए, पालिका भवन भी उन में से एक है।

उन्होंने उपाध्यक्ष को सलाह दी कि वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें और नगर के  विकास एवं समाज के प्रति बिना किसी भेदभाव से सेवा कर एक उत्कृष्ठ नेतृत्वकर्ता बने।

उन्होंने विकास को नगर के अंतिम व्यक्ति तक सत्ता पक्ष से समन्वय बनाकर हर योजनाओं को सरलता से पहुंचाने की बात कही और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित  किया।

 

 

कार्यक्रम के अंत में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभी को पार्टी की रीति-नीति से जुड़ कर समाज हित में कार्य करने एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। 

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, स्वप्निल उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष जानकी ध्रुव, उप नेता प्रतिपक्ष निर्मला कुर्रे, पार्षद यूजेन्द्र साहू, युगेश्वर पटेला, लेखराम साहू, ओमनारायण वर्मा, रामकुमार चक्रधारी, युवराज साहू, रवि साहू, डिकेन्द्र साहू, विकास सोनकर, ललिता ध्रुव, लता खैरवार, पूर्व पार्षद मनहरण यादव, महेश सोनकर, शांति टंडन, प्रमोद चंद्राकर, राकेश कुर्रे सहित बड़ी संख्या में  कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट