दुर्ग

महामानव संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
17-Apr-2025 3:04 PM
महामानव संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अप्रैल।
महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जंयती पर रक्तदान शिविर स्व .पांडुरंग रामराव डोनगांवकर शासकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज दानी व विशेष अतिथि डॉ. हेमंत साहू (सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय दुर्ग) डॉ. प्रवीण अग्रवाल (ब्लड बैंक नोडल अधिकारी) एवं शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय वालवांद्रे (निश्चेतना विशेषज्ञ) ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

 

महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। संस्था के माध्यम से राजेश गजभिये ने एम्स रायपुर को देहदान करने पर सम्मान किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर में 26 रक्तवीरों  ने रक्तदान किया व सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में दिलीप ठाकुर जीवन दीप समिति जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लडबैंक के रोशन सिंह, तरूणा भीमटे, टी.एस.एंथोनी एवं ब्लडबैंक के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट