दुर्ग

क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वाले दो गिरफ्तार
15-Apr-2025 3:59 PM
क्रिकेट सट्टा खेलने व  खिलाने वाले दो गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाइल,एटीएम कार्ड, बाइक व नगद 11100 जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 अप्रैल। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने और खिलाने वाले दो लोगों को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाइल, एटीएम कार्ड, बाइक एवं नगद रकम 11100 जब्त कर लिया गया है।

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 10 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि वर्मा डेयरी के पास वैशाली नगर में फकरुद्दीन उर्फ फक्कू नाम का व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा क्रिकेट का पैसा का हार जीत का दांव लगाकर खेलना एवं खिलाने की सूचना पर उपनिरीक्षक अमित अंदानी ने टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम फकरूउद्दीन उर्फ फक्कू (39 वर्ष ) निवासी निजामी मंजिल के पास वृंदानगर का निवासी होना बताया। 


 

आरोपी का मोबाइल चेक करने पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने एवं खिलाने के साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाइल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक बाइक एवं नगद रकम 11100 रुपए जब्त किया गया। सीएसपी श्री तिवारी ने बताया कि जांच करने पर बड़े-बड़े ट्रांजक्शन जो दूसरे लोगों के विभिन्न खातों का अपने मोबाइल मिले। पिछले 2 वर्षों में आरोपी ने राहुल चौधरी के साथ ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एवं खेलना बताया। आरोपी राहुल चौधरी ( 34 वर्ष) निवासी मोती महल मैत्री बिहार महादेव रोड़ थाना डीडी नगर रायपुर को पकडक़र अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट