दुर्ग

युवक पर चाकू से हमला, अपराध दर्ज
15-Apr-2025 3:51 PM
युवक पर चाकू से हमला, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 अप्रैल।
सुपेला थाना अंतर्गत तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। युवक को लहुलुहान हालत में सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। 
रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 109(1),296,3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। सुपेला पुलिस ने बताया कि गौतमनगर सुपेला निवासी भरत गिरी (24 वर्ष) एसी रिपयेरिंग का काम करता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अप्रैल की रात 8.45 बजे उसके मोहल्ले में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे भंडारा तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, जहां पर प्रार्थी, संदीप बघेल, निखिल कामडे प्रसाद वितरण का काम कर रहे थे। 

उसी समय वहां पर चिन्ना उर्फ सचिन सोनकर, भोला चौहान, आकाश केशरवानी की स्कूटी में बैठकर आये और गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे तो संदीप मना करने पर आकाश ने संदीप से मारपीट की। 


 

मारपीट कर घसीटकर पीछे से पकड़ लिया और उसी समय  भोला अपने पास मे रखे चाकू से संदीप बघेल पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे संदीप के बाये हाथ की कलाई मे चोट आया और उसी समय चिन्ना उर्फ सचिन सोनकर ने अपने हाथ में पकड़े चाकू से संदीप पर प्राणघातक हमला कर उसके दाहिने हाथ भुजा के पास मारकर चोट पहुंचाया। घटना के बाद तीनों स्कूटी से भाग गए।


अन्य पोस्ट