दुर्ग

कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक मौत
15-Apr-2025 3:50 PM
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 अप्रैल।
धमधा थाना अंतर्गत स्कूटी सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। विभागीय काम से पति और बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर दुर्ग आई थी। वापसी में कार चालक ने टक्कर मार दी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 106(1), 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है।

मामले में वार्ड 5 गुप्ता पारा धमधा निवासी दिलीप अग्रवाल (57वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सारिका गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। 
रविवार को विभागीय काम से दुर्ग जाना था। इसके चलते तीनों एक स्कूटी (सीजी07 सीजी 3746) सवार होकर चल दिए। स्कूटी बेटा वंश अग्रवाल चला रहा था। वापसी में शाम करीब 5.45 बजे जैसे ही शिवनाथ नदी पुल को पार किया। सामने से एक सफेद रंग की कार का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ला रहा है। नजदीक आकर उसने स्कूटी में सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे तीनों गाड़ी सहित गिर गए। उस दौरान पीछे बैठी पत्नी सारिका को सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसे और बेटे को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को पीएम कर बॉडी को परिजनों को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट