दुर्ग

तांदुला नहर में दो युवकों की डूबने से मौत, मंत्रालय में काम करते थे
15-Apr-2025 3:04 PM
तांदुला नहर में दो युवकों की डूबने  से मौत, मंत्रालय में काम करते थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 अप्रैल। 
उतई थाना अंतर्गत सेलूद स्थित तांदुला नहर दो युवकों बह गए। दोनों मंत्रालय में काम करते थे। बिलई माता के दर्शन करके घर लौट रहे थे। एसडीआरएफ की टीम आज सुबह 8 बजे दोनों का शव बाहर निकाला है।

डूबने वाले युवकों की पहचान धनौरा दुर्ग निवासी प्रहलाद यादव (40वर्ष) और सुभाष नगर बोरसी निवासी नंद किशोर धुरवे (38 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों रायपुर स्थित मंत्रायल में कार्यरत थे। एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे नहर में दो युवकों के डूबने की उन्हें सूचना मिली। कुछ घंटे बाद अंधेरा होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम पानी में नहीं उतरा जा सका। सोमवार सुबह तडक़े ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सुबह से लेकर शाम करीब 5 बजे तक दोनों में से किसी का भी शव नहीं मिल सका। उतई पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जो लोगों की एकत्रित भीड़ को हटाने के काम में जुटी रही।

परिजनों ने बताया कि प्रहलाद यादव और नंद किशोर धुर्वे एक अन्य व्यक्ति के साथ धमतरी बिलई माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। लौटते नहर रिलैक्स करने के लिए रुक गए। दोनों नहर के पानी में पैर डालकर बैठे थे। कार का ड्राइवर दूसरी तरफ फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बात करते करते प्रहलाद का पैर फिसला और वो नहर के तेज बहाव में चला गया। नंद किशोर ने उसे डूबते देखा तो वो उसे बचाने के लिए कूदा और फिर दोनों नहर में डूब गए। जब ड्राइवर ने देखा की दोनों लोग नहर में डूब रहे हैं, तो उसने शोर मचाया और लोगों को बुलाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।


 

एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर तक जाली लगाकर खोजबीन करती रही। टीम के अधिकारियों ने कहा कि नहर का बहाव तेज है। इसके चलते जाली लगाने से बॉडी के जल्द मिलने की संभावना रहती है। जानकारी के मुताबिक, तांदुल जलाशय से बीएसपी प्लांट को जोडऩे वाली इस नहर में इस समय पानी छोड़ा गया है। इसी नहर से भिलाई स्टील प्लांट के मरोदा डैम को भरा जाता है। इस समय नहर में 15 फीट गहरा पानी है और तेज बहाव भी है। इसके चलते नहर के पानी को डैम से बंद कराया गया है। जिससे पानी का लेवल कम हो, उसके बाद बॉडी को आसानी से ढूंढा जा सके।


अन्य पोस्ट