दुर्ग

अरुण वोरा ने हनुमान मंदिरों में की पूजा-अर्चना
13-Apr-2025 4:00 PM
अरुण वोरा ने हनुमान मंदिरों में की  पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अप्रैल। हनुमान जयंती पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर के विभिन्न प्रमुख हनुमान मंदिरों में जाकर बजरंगबली की पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी दिन की शुरुआत सेक्टर-9 स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से की, जो श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र माना जाता है। इसके पश्चात वोरा ने दुर्ग रोडवेज के पास स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मालवीय नगर और अग्रसेन चौक सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भी दर्शन कर श्री बजरंगबली से शहरवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।


अन्य पोस्ट