दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अप्रैल। हनुमान जयंती शहरवासियों ने पूरे उत्साह से मनाया। इस दौरान शहर के लोग हनुमान की भक्ति में लीन रहे। हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के मंदिरों में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रमों में विधायक गजेंद्र यादव भी शामिल हुए। इस दौरान वे हनुमान को चोला चढ़ाकर महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए शहरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक गजेंद्र सुबह 3 बजे सेक्टर 09 स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान की पूजा अर्चना कर सभी जनमानस के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं का अभिवादन कर जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और मंदिर समितियों के साथ पूजा पाठ और भोग भंडारा में शामिल हुए। आयोजक समिति द्वारा भगवा फेंटा से उनका सम्मान भी किए।