दुर्ग

कोर्ट के सामने खड़ी एक्टिवा की चोरी
12-Apr-2025 6:59 PM
कोर्ट के सामने खड़ी एक्टिवा की चोरी

दुर्ग, 12 अप्रैल। जिला न्यायालय के सामने पार्किंग में लॉक कर खड़ी की गई एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 पुलिस ने बताया कि प्रार्थी केलाबाड़ी दुर्ग निवासी है और सरकारी नौकरी करता है। 10 अप्रैल की सुबह उसने अपनी गाड़ी एक्टिवा सी जी 07 ए एस 8120 को जिला न्यायालय के सामने पार्किंग में लॉक करके खड़ी कर दिया था। शाम लगभग 4.25 बजे उसने बाहर आकर देखा तो उसकी गाड़ी गायब थी। आसपास गाड़ी की तलाश करने के बाद जब गाड़ी नहीं मिली, तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 30,000 रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट