दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 अप्रैल। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय में गुरूवार को जिलाधीश दुर्ग अभिजीत सिंह ने दौरा किया। कलेक्टर दुर्ग श्री सिंह ने निगम कार्यालय में चल रहे सुशासन तिहार शिविर का अवलोकन करते हुए उपस्थित कर्मचारियों से प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी ली और आवेदकों से बातचीत भी की।
इसके पश्चात जिलाधीश श्री सिंह ने निगम कमिश्नर डी एस राजपूत एवं उनकी की टीम के साथ प्रधानमंत्री आवास ए.एच.पी. वि_ल पुरम व उमदा तथा बिजली नगर भिलाई-03 के राजीव पारा स्लम का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर दुर्ग के आज के दौरे की समाप्ती ट्रांसपोर्ट नगर फेस-02 का निरीक्षण करने के साथ हुयी। जहां निगम के अधिकारी को जिलाधीश द्वारा आगामी कार्य योजना हेतु निर्देश प्रदान किये। मौके पर भिलाई-03 एस.डी.एम. महेश सिंह राजपूत, निगम कमिश्नर डी एस राजपूत तथा कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थवानी उपस्थित रहे।