दुर्ग

पुल के नीचे मिली लाश
12-Apr-2025 6:52 PM
पुल के नीचे मिली लाश

दुर्ग, 12 अप्रैल। पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम महमरा कैफेटेरिया के सामने शिवनाथ नदी पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति शव मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। उसका  शरीर सामान्य, बाल छोटे काले है। शरीर में फीका गाजरी कलर का शर्ट एवं पूरा पेंट पहना, काला बनियान इलास्टिक वाला पीला लाल अंडरवियर पहना है। बाएं हाथ की अंगुली में बाजारू अंगूठी एवं कमर में बेल्ट पहना हुआ है।

उसके गर्दन में बाजारू तुलसी माला, दाहिने भुजा मे गोदना माँ एवं बाये भुजा अंग्रेजी में एस पी लिखा टैटू बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट