दुर्ग

महापौर अलका बाघमार ने सफाई की कमान खुद संभाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अप्रैल। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर अलका बाघमार ने नागरिकों के साथ पशुपति नाथ मंदिर परिसर की समुचित साफ सफाई के लिए नगर निगम का अमला तत्परता के साथ जुट गया। मंदिरों से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर के आस पास समुचित साफ सफाई कराने हेतु महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने साफ सफाई की कमान स्वय संभाली। उनकी मौजूदगी में निगम के सफाई अमले ने साफ सफाई की। इस दौरान पार्षद नीलम शिवेंद्र परिहार,महिला मोर्चा महामंत्री जयश्री राजपूत,स्वेता ताम्रकर, ममता गिरूंग,सुरेश दीक्षित,करण करोसिया सहित अन्य मौजूद रहें।
महापौर द्वारा वार्ड पार्षद नीलम शिवेंद्र परिहार के साथ वार्ड 59 स्थित तालाब की सफाई स्थानीय लोगों और निगम कर्मियों के साथ मिलकर तालाब से नवरात्र में किये गए विसर्जन सामग्री, फूल माला, पालीथीन को तालाब से बाहर निकाला। सुबह एक घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में टैक्टर ट्राली भरकर कचरा निकाला गया।