दुर्ग

भाजपा दुर्ग ग्रामीण स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ फोर्ट में लोक सभा सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप साहू ,मंत्री आशीष निमजे ,कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रवक्ता दिनेश देवांगन, कार्यालय मंत्री एवं कार्यक्रम सदस्य मनोज सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेल चंदन, अजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम सदस्य गायत्री वर्मा ,महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेल चंदन,महिला मोर्चा जिला महामंत्री कंचन सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू ,मंडल भाजपा अध्यक्ष गण लिकेश्वर देशमुख ,शीतल ठाकुर, अनुपम साहू, राजू जंघेल ,हेमंत सिन्हा ,रिसाली नगर निगम नेता उप प्रतिपक्ष माया यादव, पार्षद शैलेंद्र साहू ,धर्मेंद्र भगत उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की रीति नीति और पार्टी के अतीत से लेकर वर्तमान तक के सफर के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी 45 वर्ष की हो चुकी है और हमारी पार्टी को हमारे पूर्वजों के साथ-साथ हम सभी ने मिलकर सींचा है, स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जो 6 से 14 अप्रैल तक गतिशील है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि एक समय ऐसा आया था कि अटल बिहारी के साथ एक और संसद थे जब हमारे दो सांसद थे। कांग्रेस पार्टी के लोग हम पर हंसते थे और कहते थे कि हम दो हमारे दो आज राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सभी को मैं पुन: बधाई देता हूं और आशा करता हूं इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के हित में कार्य करते रहें और पार्टी को सर्वोच्च शिखर की और लेकर चले। कार्यकर्ता सम्मेलन में मरोदा पुरैना मंडल से अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पुनाराम कलिहारी, राजू राम, दुर्गेश साहू, पार्षद विक्की चंद्राकर, विधि यादव, गजेंदी कोठारी, ममता नवीन सिन्हा, राजू धंनकर, झारा दलाई, शेष जांगड़े, राजेन्द्र यादव, रमेश वर्मा, विद्या देवांगन, गोविंद साहू, इन्द्रजीत, अनुपम साहू, दानेश्वरी देशमुख, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।