दुर्ग

सुशासन तिहार: निगम कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर समाधान पेटी
10-Apr-2025 3:57 PM
सुशासन तिहार: निगम कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर समाधान पेटी

भिलाई नगर, 10 अप्रैल । छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार नगर निगम भिलाई-चरौदा द्वारा सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत कर दी गयी है। 8 अप्रैल मंगलवार से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में निगम कार्यालय के साथ चरोदा बस्ती, बाजार चौक भिलाई-03 एवं सामुदायिक मंच सोमनी में नागरिकों की मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।

दूसरे चरण में एक माह के भीतर सभी आवेदनों का निराकरण करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 5 मई से लेकर 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

भिलाई-चरौदा निगम कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम हेतु आदेश जारी कर अधिकारियों -कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये है।
आज प्रथम दिवस पर निगम कार्यालय समेत अन्य 3 जगह पर उपस्थित निगम अमले को कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए।


अन्य पोस्ट